आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में सांगानेर चित्रकूंट कॉलोनी में सुगन्ध दशमी पर धूप खेवन से महके जिनालय
तन से नहीं व्यक्तित्व से महको
आचार्य सुंदर सागर
फागी संवाददाता/
जयपुर 2 सितम्बर – सांगानेर थाना क्षेत्र के चित्रकूट कालोनी के कंवर का बाग में पर्यूषण पर्व अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम में आचार्य सुंदर सागर महाराज ने सुगंध दशमी पर अपने मंगल प्रवचनों में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की अगर आप के तन से खुशबू आए तो बड़ी बात नहीं है क्योंकि वह खुशबू तात्कालिक है इसीलिए संयमित जीवन जीकर अपने व्यक्तित्व को ऐसा बनाओ कि उसकी महक सारे समाज में प्रसारित हो , याद रखना व्यक्तित्व की खुशबू स्थायी होती है वह जब भी महकती है जब वहाँ नहीं होते हो । इसीलिए ऐसे कार्य करे जिससे आपका व्यक्तित्व व कृतित्व दूसरो के लिए अनुकरणीय हो ,सुगंध दशमी यही संदेश देती है की हमे दशलक्षण धर्म का पालन करते हुए दूसरो के जीवन को भी सुंगन्धित करते रहना चाहिए, कार्यक्रम में प्रातः सौधर्म इंद्र सुनील जैन लालसोट परिवार व महेंद्र बाकलीवाल परिवार ने भगवान के अभिषेक व शांतिधारा कर धर्म लाभ प्राप्त किया, कार्यक्रम में राहुल सिंघल के निर्देशन में भव्य सजीव झाँकी बनाई गई जिसमें सजीव पात्रों द्वारा धार्मिक बुराइयों व कुरीतियों पर व्यंग करते हुए सम्यक धर्म अपनाने एवं सम्यक आचरण करने का आह्वाहन किया गया शाम को सुनील जैन परिवार द्वारा आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में संगीतमय महाआरती की गई कार्यक्रम में
समिति अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि दोपहर में महावीर नव युवक मंडल व महिला मंडल की ओर से आचार्य सुंदर सागर महाराज व आर्यिका चंदनमति माताजी के दस उपवास व अंजु बोहरा के बत्तीस उपवास तथा दस दिन के उपवास करने वाले तपस्वियों की अनुमोदना में विनतीयों का कार्यक्रम रखा गया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान