आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैनेश्वरी दीक्षाओ का सौभाग्य जयपुर को

0
3

आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैनेश्वरी दीक्षाओ का सौभाग्य जयपुर को

आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज श्री ने दी अनुमति

राजीव जैन गाजियाबाद को बनाया मुख्य संयोजक

फागी संवाददाता

जयपुर सांगानेर स्थित चित्रकूट कॉलोनी के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पावन चातुर्मास प्रवास में आचार्य दिव्या तपस्वी सुंदर सागर महाराज ने काफी अर्से बाद ऐतिहासिक दीक्षा समारोह जयपुर में करने की अनुमति प्रदान की
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा व मंत्री मूलचंद पाटनी ने बताया कि रविवार को 20 जुलाई को प्रातः सकल जैन समाज जयपुर की ओर से आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज को सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट कर जयपुर की पुण्य धरा पर दीक्षाएँ करवाने का निवेदन किया गया जिसे आचार्य श्री ने सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान की आयोजन हेतु एक समिति बनाई गई जिसमें आचार्य श्री के आशीर्वाद से राजीव जैन गाजियाबाद को मुख्य संयोजक एवं जितेंद्र जैन जीतू को सह संयोजक मनोनीत किया गया
है कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी देव प्रकाश खंडाका परिवार जयपुर को संरक्षक एवं अनिल जैन बनेठा, कैलाश चंद सोगानी, सुनील जैन लालसोट , राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष बैद, मनोज सोगानी, राजेश जैन गंगवाल, प्रमोद जैन ,मामा जी, महावीर सुरेंद् जैन, चेतन जैन निमोडिया राहुल सिंघल, नव युवक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोगानी, महिला मण्डल अध्यक्ष बबिता सोगानी सहित अन्य समाज बंधुओ को समिति में शामिल किया गया है इसके साथ संभाग की सभी समितियां के अध्यक्ष मंत्री , युवा मंडल के अध्यक्ष मंत्री व महिला मंडलों के अध्यक्ष मंत्री भी आयोजन में समिति में शामिल रहेंगे इस अवसर पर आचार्य श्री ने प्रवचन करते हुए श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि जैनेश्वरी दीक्षा का कार्यक्रम पंचकल्याणक कार्यक्रम से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंच कल्याण में तो पाषाण से भगवान बनाया जाता है जबकि दीक्षा के अंदर एक जीवंत आत्मा को मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ने के लिए मुनि बनाया जाता है जिससे वह अपने तपस्या व साधना से असंख्यक् लोगों को आत्म कल्याण के मार्ग पर अगर्सित होने को प्रेरित करेंगे आचार्य श्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात ही है या कोई संयोग है कि मुनि दीक्षा का कार्यक्रम जयपुर में होने जा रहा है अन्यथा विगत 4 वर्षों से विभिन्न समाजों के द्वारा उनके यहां पर यह दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु निवेदन किया जा रहा था परंतु संयोग नहीं बन रहा था
उन्होंने सभी से अपील की की जैनेश्वरी दीक्षा के इस महान आयोजन में तन मन धन से सहयोग कर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं क्योंकि दीक्षा का वीतराग शासन में एक महत्वपूर्ण स्थान है जब भी यहां से दीक्षित मुनि देश के कोने-कोने पर जाकर भगवान महावीर के संदेशों का प्रचार प्रसार करेंगे तो उसके अंदर इस पुण्य धरा का योगदान हमेशा याद किया जाएगा
यह जयपुर में पहली बार होगा कि आचार्य श्री के सानिध्य में इतनी संख्या में लोगों को दीक्षा दी जाएगी कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष महेंद्र सोगानी ने बताया कि दीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जायेंगी।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here