राजेश जैन दद्दू
इंदौर
भव्य जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव जालना महाराष्ट्र तारीख 21 मार्च से 25 मार्च 2025 तक धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परम पूज्य युग सर्वोत्कृष्ट समाधि धारक गणाचार्य विरागसागर महाराज जिस धरा पर अपनी नश्वर देह का त्याग कर उत्कृष्ट समाधि को प्राप्त किया उसी पावन धरा पर गणाचार्य विराग सागर महाराज के लघु नंदन धरती के देवता चर्या शिरोमणि पट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर महाराज संसघ के मंगलमय सानिध्य में अक्षय निर्वाण स्थली पर नव निर्माणाधीन श्री विराग अक्षय समाधि तीर्थ क्षेत्र पर भव्य जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा इस महामहोत्सव मे श्रमणी आर्यिका रत्न विबोध श्री माता संसघ का भी मिलेगा मंगलमय सानिध्य
प्रभु भक्ति और गुरु भक्ति के समर्पण का एक अनूठा सुअवसर…
आप सभी अवश्य पधारें और नमोस्तु शासन को जयवंत करें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha