भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के 53वें अवतरण दिवस पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा भिण्ड द्वारा फल एवं चटाई वितरण
भिण्ड। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के 53वें अवतरण दिवस के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा भिण्ड द्वारा मंशापूर्ण मंदिर में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर साधु-संतों और असहाय लोगों को सर्दी में बिछाने के लिए चटाई और ताजे फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीतू जैन के नेतृत्व में सुनीता जैन, अल्का जैन, और अंजू जैन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी सदस्याओं ने सेवा कार्य को समर्पण और उत्साह के साथ संपन्न किया। श्रीमती नीतू जैन ने कहा कि सर्दी में जरूरतमंदों को चटाई और फल प्रदान करना सेवा का एक छोटा सा प्रयास है, जो समाज में दया और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है। साधु-संतों और लाभार्थियों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए जैन मिलन महिला चंदना शाखा का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने समाज में सेवा और धर्म के संदेश को मजबूत किया और आचार्य श्री के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।