राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर नगर अपना 31 वाॅ शिक्षा सहयोग छात्रवृत्ति वितरण समारोह पंच बालयति मंदिर विजयनगर पर 17 अगस्त रविवार दोपहर 2 बजे से आयोजित होने जा रहा है। सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय समाज श्रेष्ठीयो वर्षायोग चातुर्मास समिति, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन पदाधिकारीगण, सामाजिक संसद प्रतिनिधि, सोशल ग्रुप के सभी अध्यक्ष मंत्री एवं समाज जन सादर आमंत्रित है। आयोजन समिति के चेयरमैन दीलीप मेहता ने कहा कि इस अवसर पर आचार्य श्री विनम्र सागर जी
की मंगल देशना का विशेष लाभ सभी भक्तजन समाज जन को प्राप्त होगा । अतः सभी आमंत्रित समाज जन दोपहर ठीक 2 बजे से आप सभी की उपस्थिती प्रार्थनीय है ।
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर नगर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha