नई दिल्लीः दिगंबर जैन महिला मिलन लक्ष्मीनगर की दयानंद ब्लाक शकरपुर में आयोजित एक संगोष्ठी में परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागरजी मुनिराज की प्रथम पुण्य तिथि पर भावभीनी विनयांजलि अर्पित की गई। संयोजिका रानी जैन के अनुसार महिलाओं ने मंगलाचरण के बाद वक्ताओं ने आचार्य श्री की विद्वता, त्याग, तपस्या और समाज व राष्ट्र के लिए उनके दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए उन्हे भावभीनी विनयांजलि अर्पित की। भक्तामर पाठ, भजन के बाद प्रश्नमंच कार्यक्रम भी हुआ। मिलन की अध्यक्षा रेनू जैन, मंत्री मिथलेश जैन सहित बबीता, डिंपल, मंजु, खुश्बू, ममता, श्वेता, सुजाता, रिचा जैन आदि ने परिवार, समाज
और राष्ट्र में एकता, प्रेम, सदभावना, संगठन और सौहार्द बढाने तथा महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।
प्रस्तुतिः रमेश जैन एडवोकेट, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha