आचार्य श्री विद्या सागर मांगलिक धाम में श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ का स्वागत सकल दिगंबर जैन समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा किया गया।

0
10
चित्तौड़गढ़, 31 जुलाई-  आचार्य श्री विद्या सागर मांगलिक धाम में सकल दिगंबर जैन समाज चित्तौड़गढ़ के आदरणीय अध्यक्ष श्री पारस जी सोनी ने बताया, कि श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ के विभिन्न आयोजन आचार्य श्री का चित्र अनावरण श्री हेमंत कुमार, महेंद्र कुमार टोंग्या परिवार द्वारा किया गया। पूज्य गुरुदेव के चरणों में  पिछी, कमंडल, प्रथम पाद प्रक्षालन, एवं मंगल आरती श्री पारस जी सोनी परिवार को यह परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मंगल कलश स्थापना कर्ता श्री मति मंजू जी टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ।
भारत भ्रमण संयोजक ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद श्री संदीप जैन संगम अंबाला कैंट ने बताया कि श्री दिगंबर जैन प्रभावना समिति हीरापुर द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद संदीप जैन संगम अंबाला कैंट बालों का स्वागत किया गया।
श्री विद्या ज्योति ज्ञान रथ के साथ शोभायात्रा निकाली। पुरुष, महिला, युवा जयघोष करते नाचते- गाते उमंग के साथ चल रहे थे। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक विद्यासागर का नाम रहेगा, ज्ञानवर्धक श्लोक से जनसमूह गूंजायमान कर रहे थे।
भारत भ्रमण संयोजक ज्योतिषाचार्य वास्तुविद संदीप जैन संगम अंबाला कैंट ने बताया कि हीरापुर जिला सागर में 15 एकड़ भूमि पर गुरु  विद्या मंदिर म्यूजियम का निर्माण हो रहा है। जिसमें प्रथम तल में विद्या गुरु गौरव गाथा में आचार्यश्री की मूर्ति स्टैचू मनभावक सुंदर रूप से विराजित होंगे। द्वितीय, तृतीय तल में होम थिएटर।आचार्यश्री के जीवन के 77 वर्ष के 15 00 फोटोग्राफ लगाकर प्रदर्शित होंगे। होम थिएटर में 1000 चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।
     प्रकाश पाटनी
                जैन गजट संवाददाता
                  भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here