आचार्य श्री संघ मंगल प्रवेश हावड़ा में

0
1

आचार्य श्री संघ मंगल प्रवेश हावड़ा में

पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद विहार आज दिन बुधवार को बंगवासी हावड़ा से श्री नवनीत बज जी परिवार के निवास स्थान से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर डबसन हावड़ा की ओर हुआ

मुनि संघ के स्वागत के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हों गए थे बैंड बाजे के साथ गुरुदेव का मंगल विहार हुआ जगह जगह भक्तों ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन किया एवं आरती भी उतारी, मंदिर जी के बाहर भक्तों की भारी भीड़ के बीच मुनि संघ की भव्य अगवानी की गयी

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर डबसन पहुंचने पर आचार्य श्री संघ के सानिध्य में सभी भक्तों ने श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा किया गया

आचार्य श्री ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि जैन कुल कितना अनमोल हैं इस कूल में जन्म मात्र से ही ५०% पापों का क्षय हो जाता हैं एवं अगर आप पानी छानकर,नित्य देवदर्शन एवं रात्रि भोजन का त्याग कर देते हैं तो ८०% तक पाप का क्षय हो जाता हैं

शशि काशलीवाल ने बताया मुनि संघ के स्वागत के लिए धर्मानुरागी बंधुओं,माताओ,बहनों द्वारा जगह जगह रंगोली सजाकर,आरती उतारकर, पाद प्रक्षालन के मुनि संघ की भव्य अगवानी की गयी

मोहित जैन ने बताया – गुरुवर के पावन आशिर्वाद से हमे हरपल…
खुशी,धैर्य,प्रेम और समृद्धि प्रदान होती है |
इसलिये हमेशा गुरुवर को स्मरण मे रखिये
जिंदगी मुस्कुराते हुए अच्छे से कट जाएगी ||

शैलेश गंगवाल- मुनि संघ के आगमन से पूरे नगर में धर्म का वातावरण बन जाता हैं

सुरेश सेठी कानकी आचार्य श्री के मंगल प्रवचन से जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आता हैं

अचल जैन गुरु की दिव्य वाणी अमृतमय लगती हैं

सभी भक्तों ने मुनिसंघ को नवधा भक्ति पूर्वक आहार दिया आहार चर्या सानंद सम्पन्न हुई

इनकी रही उपस्थिति शैलेश गंगवाल, मोहित जैन, युवराज जैन,अचल जैन,शशि काशलीवाल,कमल काला, सुशील पांड्या,सुभाष पांड्या, राजेश अजमेरा, नवनीत बज,मनोज पाटनी,भागचंद बड़जात्या, प्रकाश पहाड़िया, आतिश जैन,प्रमिला बिनायका,रूपा सेठी,संगीता बडजात्या, नितेश जैन,सुरेश गंगवाल, सोनू जैन एवं समाज के सभी जिनधर्म प्रेमी बंधुओं की भारी उपिस्थति रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here