आचार्य श्री संघ को श्री फल भेंट

0
1

जैसा कि विदित है पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुखसागर मुनिराज ससंघ अभी कोलकाता के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया में ससंघ साक्षात विराजमान हैं आचार्य श्री संघ के पावन सानिध्य में मानस्तंभ का महामस्तकाभिषेक बड़े ही धूम धाम से चल रहा हैं”

जल्द ही आचार्य श्री संघ का मंगल विहार कोलकाता से श्री सम्मेद शिखर जी मधुबन की ओर होने वाला है

आज सोमवार श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया कोलकाता में श्री बंगाल विहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के सह अध्यक्ष श्री संजय जी काला, कैशियर श्री संतोष जी सेठी एवं कमिटी मेम्बर श्री सुनील जी पहाड़िया,श्री गोपाल जी जैन,श्री सतेंद्र जी गोधा एवं श्री सुरेन्द्र जी जैन ने श्री फल भेंट कर तेरहपंथी कोठी मधुबन में आने का निवेदन किया

श्री बंगाल विहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here