आचार्य श्री प्रमुखसागर ससंघ के साथ पर्वत राज की परिक्रमा
मधुबन शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी तेरहपंथी कोठी आज शुभ दिन पौष शुक्ल अष्टमी रविवार को पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में दो दिवसीय पर्वत राज की परिक्रमा करीब सुबह 10 बजे तेरह पंथी कोठी मधुबन से शुरू हुई
नितेश जैन डबसन हावड़ा ने बताया कि आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी महामुनि राज जी ससंघ के सानिध्य में श्री सम्मेद शिखर जी पहाड़ परिक्रमा करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ सभी भक्तों में काफी आनंद एवं उत्साह है
मनोज जैन इशिका ने बताया कि श्री सम्मेदशिखर जी ( पारसनाथ पर्वत) जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ है जहां से वर्तमान के चौबीस में से बीस तीर्थंकर मोक्ष गए हैं सभी भव्य साधर्मी श्रावकजनों ने इस महान और ऐतिहासिक पर्वतराज की परिक्रमा के अवसर पर उपस्थित हो कर अक्षय पुण्य प्राप्त किया।
पर्वतराज की परिक्रमा श्री सम्मेद शिखर जी तेरह पंथी कोठी से प्रारंभ हो कर निमियाघाट जाएगी और निमियाघाट से उनतीस दिसंबर को सुबह में शुरू हो कर दिन में श्री सम्मेद शिखर जी त्रियोग आश्रम में खत्म होगी
मनोज जैन इशिका,नितेश जैन,अमित जैन, मनीषा जैन, राजकुमार जैन, रिक्का जैन, रंजीत जैन, सचिन जैन, अक्षय जैन, किशोर जैन राजेश काला, मुकेश धगडा, प्रवीन बज, नवीन बज, विनीत जैन, सावन जैन आदि सभी साधर्मी बंधुओं का विशेष सहयोग रहा
जैसा कि आप सभी को विदित हैं कि आचार्य श्री ससंघ का मंगल प्रवास श्री सम्मेद शिखर जी स्थित तेरहपंथी कोठी मधुबन में चल रहा हैं
















