आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज का कोलकाता की और मंगल विहार प्रभु और गुरु जानने की नहीं मानने की चीज : आचार्य प्रमुख सागर

0
1

गुवाहाटी: प्रभु भक्ति, गुरु कृपा और आत्म विश्वास असंभव को भी संभव करा सकता है।यह उक्त बातें भगवान महावीर धर्म स्थल में उपस्थित आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने आज एक धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि यदि आप प्रभु भक्त और गुरु के शिष्य है तो आप अपनी भक्ति से अपने लक्ष्य को सहजता से प्राप्त कर सकते हैं। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि असम से विहार को यादगार बनाने के लिए विहार पूर्व आचार्य श्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक विशेष धर्मसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर की सकल दिगम्बर जैन समाज की महिलाएं, युवक-युवतियां एवं बच्चों ने आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि मालीगांव पर्यंत विहार में सम्मिलत होकर धर्म लाभ लेने तथा असम से इस विहार को यादगार बनाने के लिए काफी संख्या में स्थानीय समाज सहित पूर्वोत्तर की सकल दिगम्बर जैन समाज ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाया। मालूम हो कि आचार्य श्री ससंग का एक दिवसीय अल्पकालीन प्रवास मालिगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चेत्यालय में रहेगा यह जानकारी प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here