गुवाहाटी : श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बंगाईगांव में विराजित आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ का आज सोमवार को सुबह 5.30 बजे बंगाईगाव से 11 kmकि पद यात्रा कर रखालदुब्बी क्रेशर मिल (श्री प्रकाश चंद- राजेश कुमार बगड़ा) में पहुँचें। जहा ससंघ की आहार-चर्या हुई। तत्पश्चा दोपहर 2 बजे 11.5 km की पद यात्रा कर दक्षिण बिजनी स्कूल पहुचे। जहा ससंघ का रात्रि विश्राम हुआ। मालूम हो कि आचार्य श्री ससंघ का मंगल विहार बरपेटा की ओर चल रहा है। बंगाईगांव समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार बगडा़ एवं मंत्री सुरेंद्र कुमार गंगवाल ने सभी सदस्यों एवं धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आचार्य श्री ससंघ के आहार एवं विहार में शामिल होकर तथा सहयोग कर पुणयार्जन करे। यह जानकारी मुनि सेवा समिति के चेयरमैन मनोज कुमार सरावगी (मिंटू ) द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha