आचार्य श्री ने दिये युवाओं को सुखद जीवन जीने के टिप्स

0
1

आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर का
वृहद युवा एवं महिला सम्मेलन हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

युवा समाज की रीढ है
आचार्य सुन्दर सागर

आचार्य श्री ने दिये युवाओं को सुखद जीवन जीने के टिप्स

तीन युवाओं को समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट उपाधियों से किया विभूषित

फागी संवाददाता/जयपुर

जयपुर – 10 अगस्त

दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर द्वारा भगवान महावीर के 2551 वें निर्वाण वर्ष के दौरान युवा एवं महिला एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए रविवार, 10 अगस्त को आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में सांगानेर में चित्रकूट कालोनी के कंवर का बाग में वृहद् स्तर पर युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया , इस मौके पर आचार्य सुन्दर सागर महाराज ने उपस्थित युवाओं एवं महिलाओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के टिप्स बताते हुए धर्म एवं समाज से जुडने का आव्हान किया,आचार्य श्री ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र, धर्म एवं समाज की रीढ़ की हड्डी है,उन्होंने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं के समर्पण, संघर्ष एवं पुरुषार्थ से ही समाज की सफलता सम्भव है। आचार्य श्री ने कहा कि युवा आगे बढेगा तभी देश एवं समाज आगे बढेगा। बुजुर्गों का दिमाग एवं परामर्श तथा युवाओं की शक्ति मिलेगी तभी मेरा भारत महान बनेगा। इससे पूर्व सुलक्ष्यमति माताजी ने अपने उदबोधन में भगवान महावीर के दिव्य संदेश जीओ और जीने दो को प्रतिपादित किया,
युवा महासभा के प्रदेश प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सांगानेर सम्भाग के तत्वावधान में सम्भाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया एवं सम्भाग महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन के नेतृत्व में आयोजित वृहद युवा सम्मेलन एवं सामूहिक गोठ के इस विशाल आयोजन में समारोह गौरव के रूप में युवा समाजसेवी मनोज – सीमा सोगानी पहाड़ी वाले, मुख्य अतिथि विनय-स्नेहलता सोगानी, दीप प्रज्जवलन कर्ता पारस-पूजा पाटनी मोहनबाडी , चित्र अनावरण कर्ता दीपेश – अल्का छाबड़ा महारानी फार्म , विशिष्ट अतिथि पवन – आशा गोधा सिद्धार्थ नगर , अमित – रितु गोधा मंगल विहार, कमल-सुधा सरावगी एवं मुनि भक्त कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया गुरु पाद पक्षालन कर्ता परिवार एवं यूथ आईकोन नमन पचौरी उदयपुर गौरवमयी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन के बाद मीनू निमोडिया, अल्का पाटनी एवं अन्य महिलाओं द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,राकेश गोधा, अनिल छाबड़ा, मनीष बैद, सीए दिनेश जैन, संजय पाण्डया, सुभाष बज, भारतभूषण जैन, राजेश बडजात्या, चेतन जैन निमोडिया, महावीर सुरेन्द्र जैन, अतुल मंगल, मनीष सौगानी, राजेश चौधरी, मनीष पाटनी, सुरेन्द्र सोगानी,दीपिका जैन कोटखावदा, पूनम चांदवाड, रेखा पाटनी, निधि जैन, सुरभि सौगानी आदि ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया ।
जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया एवं जिला महामंत्री सुभाष बज ने बताया कि गौरवमयी अतिथि के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम सुलभ जैन, पूर्व सांसद राम चरण बोहरा,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, उमराव मल सांघी, अनिल जैन बनेठा, राजीव जैन गाजियाबाद, कुशल ठोलिया, जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित कई पार्षद एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे,सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया एवं महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध युवा समाजसेवी मनोज सोगानी पहाड़ी वाले को जैन शिरोमणि, युवा समाजसेवी नितिन जैन बनेठा को जैन युवा गौरव एवं युवा समाजसेवी अतुल मंगल जैन यूथ आईकोन को उपाधि से नवाजा गया। उनको राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से प्रशस्ति भेंट की गई।
श्री जैन ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन जिन्होंने 24 घंटे नान स्टाप बोलने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है,
द्वारा मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से बताया कि युवा अपने जीवन को सुखद कैसे बनाए।
इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा कजली जैन के निर्देशन में लघु नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव को समझाते हुए इससे बचने एवं इसके सदुपयोग का संदेश दिया। इस मौके पर राहुल सिंघल ने मिथ्यात्व से बचने एवं जैन धर्म एवं विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र की शक्ति को पहचानने पर एक झलकी प्रस्तुति दी। जिसे देखकर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। सीए विशाल जैन ने कविता महावीर के सत्य अहिंसा के पथ को भी भूल गये……
के माध्यम से भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं संदेशों पर प्रकाश डाला।
आदीश जैन ने साईबर क्राईम अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
इससे पूर्व युवा परिषद के अनिल पाटनी के निर्देशन में जैन धार्मिक बम्पर हाऊजी के माध्यम से जैन धर्म की जानकारी दर्शकों को दी गई कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन विनोद जैन कोटखावदा, चेतन जैन निमोडिया ने किया, इससे पूर्व कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने चित्रकू़ंट सांगानेर मंदिर समिति की अगुवाई में आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज को जैन गजट का नवीन अंक उनके कर कमलों सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया जैन गजट के नवीन अंक का आचार्य ने अवलोकन कर कहा कि उक्त पेपर सारे समाज को मंगाना चाहिए जिससे समाज की एवं साधु संतों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती रहे,इसी कड़ी में मंदिर समिति की अगुवाई में आचार्य श्री ने जैन गजट का विमोचन किया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक अतुल मंगल, मनीष सोगानी, राजेश चौधरी, मनीष पाटनी ने व्यवस्था सम्हाली।
प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जयपुर महानगर में 150 से अधिक युवा एवं महिला संगठन, महिला मण्डल,जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप्स, संगिनी फारम आदि के 1500 से अधिक सदस्यों सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।आभार सांगानेर सम्भाग महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने व्यक्त किया। मुख्य संयोजक मनीष सोगानी एवं राजेश चौधरी के मुताबिक सायंकाल समाज बन्धुओं की सामूहिक गोठ में जैन बन्धुओं ने चूरमा दाल बाटी का आनन्द उठाया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here