राजेश जैन दद्दू
इंदौर
मंगल आगवानी हुई;- गणार्चाय श्री 108 कुंथुसागर जी महाराज के परम शिष्य आर्चाय श्री 108 कुमुद सागर जी महाराज ने आज अपना सेटेलाइट मे चातुर्मास का निष्ठापन करते हुए अशोकनगर कालोनी पहुचे
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि!जहा महाराज श्री की भव्य मंगल मय आगवानी हुई ! समाज के प्रमुख दीपक पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया की अशोक नगर जैन समाज के युवा मुनिभक्त अध्यक्ष संदीप अजमेरा,प्रमोद जैन,अमीत रामावत, राजेश जैन,दिलीप जैन,अंकीत जैन ने बताया कि महाराज उड्डप्पी कर्नाटक की ओर विहार करते हुए जा रहे है जहा पर नंदीश्वर व्दीप मंदिर बन रहा है! उसका पंचकल्याणक 15 जनवरी 2025को गुरूदेव के निर्देशन मे होने जा रहा है ! विहार कर गुरू देव ने आज अशोक नगर कालोनी के जिनमंदिर के पास बने संत निवास का उद्घाघाटन किया! तत्पश्चात आहार क्रिया सम्पन्न हुई दोपहर के बाद गुरूदेव ने राजेन्द्र नगर के लिए मंगल विहार किया जहा पर दोपहर 3बजे समाज अध्यक्ष कैलाश पाटनी ,दीपक पाटनी मुकेश पाटनी ,रिषभ बडजात्या ,श्री मती मधु सेठी ,विनिता विजय पाटनी,देवेश मनाली ने मंगल आगवानी कर गुरूचरणो के पाद प्रक्षालन एंव आरती कि गई!कल प्रात;- गुरूदेव महु के लिए विहार करेगे जहा आहार क्रिया सम्पन्न होगी !
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha