आचार्यश्री की समतापूर्वक समाधि पर प्रतिष्ठान बंद कर विनयांजलि दी

0
141

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

बकस्वाहा । यहां के प्राचीन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर जी परिसर में पूज्य राष्ट्रसंत, शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समता पूर्वक समाधि होने पर विनयांजलि सभा में कमेटी के पदाधिकारी व समाजसेवियों ने अपनी भावभीनी विनयांजलि प्रस्तुत कर आचार्यश्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
अंतर्राष्ट्रीय विनयांजलि सभा के दौरान पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य पुज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज व श्री विनत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में जैन युवा मंच द्वारा मंदिर जी में प्रातःकाल आचार्यश्री की पूजन , विधान किया गया तथा सायंकाल में 108 दीप प्रज्वलित कर आरती की गई । सभा में पूज्य मुनि श्री द्वय द्वारा संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी की त्याग तपस्या साधना तथा आत्म कल्याण के साथ जीव व जनकल्याण सहित उनके अवदान उपकारों को बताया। रात्रि में विद्याधर से विद्यासागर फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित की गई ,इस कार्यक्रम में जैन युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ शाह, अनेकांत जैन, सचिन मझगुवां , रत्नेश रागी,अनिल बड़कुल,प्रियांस चौधरी,आर्यन जैन सहित सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर अपनी विनयांजलि दी।
इसके पूर्व भी 18 फरवरी रविवार को यहां के सभी सामाजिक प्रतिष्ठान 24 घंटे बंद रखकर मंदिर जी में भक्तांबर पाठ, णमोकार मंत्र का पाठ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए और इसी रात्रि में विनयांजलि सभा आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुरू की गई जिसमें समाज अध्यक्ष राजेश रागी,दिलीप मलैया ,उपाध्यक्ष डॉ मुकेश चौधरी , डॉ जीवन कुमार ,मास्टर प्रेमचंद , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वृतेश जैन , प्रियांस चौधरी , सौरभ मेडिकल ,सनत शास्त्री, विनोद जैन ,श्रीमती अनीता जैन व श्रीमती स्वयंप्रभा जैन सहित
समाज के सभी लोग सम्मिलित होकर भावभीनी विनयांजलि प्रस्तुत की ।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here