आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के 68 वें वात्सल्य दिवस पर छाणी परंपरा प्रती कृति की स्थापना का भव्य आयोजन

0
73

अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर
आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के 68 वें वात्सल्य दिवस पर छाणी परंपरा प्रती कृति की स्थापना का भव्य आयोजन
वहलना/मुजफ्फर नगर (मनोज जैन नायक) सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के 68वे अवतरण दिवस पर छाणी परंपरा के सभी पट्टाचार्यों की मूर्तियों का लोकार्पण किया गया ।
1 मई बुधवार प्रातः काल की बेला में अभिषेक शांतिधारा पूजन के उपरांत शांति हवन का आयोजन मंदिर प्रांगण में हुआ ।ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी एवं ललिता दीदी के मार्गदर्शन में एवम पंडित श्री पवन कुमार जी दीवान डा ० जयकुमार जैन जी के निर्देशन में छाणी परम्परा के सभी आचार्यों का चित्रण अनावरण एव दीप प्रज्जवलन किया गया । इसके पश्चात अनिता एवं ललिता दीदी द्वारा आचार्य श्री ज्ञानसागर जी अष्टदव्यों से पूजन बहुत ही भक्ति भाव से कराई ।आचार्य श्री जान सागर जी महाराज के 68 अवतरण दिवस के अवसर पर पूजा कराई गई चित्र अनावरण मनोज जैन पुरबालियान वाले चित्र अनावरण त्रषभ जैन अमन जैन भगत जी परिवार सतीश जैन सुमन जैन विरेन्द्र जैन दिनेश जैन अमित जैन,दीपक जैन अजय जैन मेडिकल विकास जैन पल्लवी जैन कूलर वालों द्वारा किया गया । दीप प्रज्जवलन श्री योगेश जैन एडवोकेट श्री संजय जैन मेरठ श्री हंस जैम बुढ़ाना वाले श्री सत्येंद्र जैन श्री सोरभ जैन मेरठ द्वारा किया गया । आचार्य श्री ज्ञेय सागर जी महाराज का पांद प्रक्षालन श्री गौरव जैन मंसूरपुर द्वारा किया गया । आचार्य श्री को शास्त्र भेट श्री प्रवीण जैन भूषण जैन टेंट हाउस अश्वनी जैन ध्रुव जैन मेडिकल वालों द्वारा किया गया ।आचार्य शांति सागर छड़ी प्रतिमा दातार नरेंद्र जैन विपिन जैन संजय जैन राजीव जैन पर पारस टी म टी , आचार्य विमल सागर प्रतिमा दातार महेंद्र जैन प्रदीप जैन संगम विहार, आचार्य विजय सागर प्रतिमा दातार डॉटर सुनील जैन राजन प्रितुल मशीन, आचार्य सूर्य सागर प्रतिमा दातार श्री सचिन जैन अमित जैन नितिन जैन श्री सुमति सागर जी महाराज की प्रतिमा दातर सुभाष जैन प्रमोद चैन अशोक जैन सर्राफ श्री सन्मति सागर जी महाराज प्रतिमा दातार प्रवीण जैन राजेश जैन हुंडई परिवार एवं परम पूज्य आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज की प्रतिमा के दातार सुनील जैन अरविंद जैन कवाल परिवार द्वारा किया गया है ।
इसके पश्चात छाणी उदाण वाटिका में आचार्य परंपरा की सभी सातों आचार्य का लोकार्पण किया गया । संपूर्ण परंपरा का लोकार्पण श्री योगेश जैन विनेश जैन सुधीर जैन सुनील जैन अमित जैन सौरव चैन विपल्व जैन नावला परिवार द्वारा किया गया । कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण श्री पवन जैन सचिन जैन आषीश जैन बसेडा परिवार द्वारा किया गया । आचार्य शांतिसागर छाणी परंपरा प्रति करती का लोकार्पण श्री हंस कुमार मनीष जैन शाहपुर वाले श्री महेंद्र जैन प्रदीप जैन ठेकेदार श्री अशोक जैन धमेन्द्र जैन सर्राफ सुभाष चन्द्र सचिन जैन, जैन फोटोस्टेट श्री जनेश्वर जैन राकेश जैन शाहपुर श्री सतीश चंद अंकुर चैन रक्षित जैन शाहपुर श्री अरविंद जैन अनन्त वीर्य जैन कवाल वालों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के उपरांत वात्सल्य भोज श्री प्रवीन जैन राजेश जैन हुंडई परिवार द्वारा किया गया ।आज के इस कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेश जैन गर्ग डुप्लेक्स अध्यक्ष श्री संजय जैन नावाले महामंत्री श्री मनोज जैन, जैन मिलन बिहार कोषाध्यक्ष एवं मुख्य सयोजक पवन जैन आशीष जैन बसेडे वाले अजय जैन कवाल वाले प्रदीप जैन ठेकेदार त्रषभ जैन कवाल वाले अशोक जैन विपलव जैन नावला वाले मनीष जैन शाहपुर वालो का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित ज्ञानोदय क्लब परिवार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यकम के पश्चात कमेटी ने सभी सहयोगियों का सम्मान किया । और गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञेय सागर जी महाराज संसंघ ने सभी को आशीर्वाद दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here