आचार्य श्री पर अभद्र टिप्पणी से लोगों में आक्रोश व्याप्त, पुतला फूंक कर जताया विरोध

0
1

संतोष की बात से समस्त जैन समाज में असंतोष

महाराजपुर
सागर जिले की देवरी तहसील के ग्राम महाराजपुर में सकल दिगम्बर जैन समाज के लोगों द्वारा मंगलवार को आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज पर संतोष जैन पटना द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध प्रदर्शन पुतला फूंक कर और निंदा प्रस्ताव पारित कर ज्ञापन दिया गया।संतोष जैन की बात से समाज में असंतोष व्याप्त है।
हाल ही में संतोष जैन पटना द्वारा अशोकनगर में आचार्य श्री को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मामला फिर गर्मा गया है। जिसको लेकर समाज में काफी रोष है। यहां तक कि स्वयं विनम्र सागर महाराज ने भी इस मामले में खुलकर अपनी बात कही है। उधर समाज में संतोष जैन को लेकर काफी असंतोष व्याप्त है। लोगों ने उनके पुतले का सम्मान जूतों की माला पहनाकर पुतला फूंक कर किया गया। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर निंदा प्रस्ताव पारित कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। गौरतलब हो कि शनिवार को अशोकनगर में आयोजित जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम के दौरान समाज के संतोष जैन पटना द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को लेकर की गई टिप्पणी पर अब तीव्र विरोध सामने आने लगा है। यह टिप्पणी जगत पूज्य निर्यापक सुधासागर महाराज की उपस्थिति में की गई, जिसे समाजजनों ने अत्यंत आपत्तिजनक माना है। इस घटना के विरोध में महाराजपुर में जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला और निंदा प्रस्ताव पारित कर अशोकनगर जैन समाज के पदाधिकारीयों के नाम ज्ञापन देकर संतोष जैन पटना को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने एवं सामाजिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। समाजजनों ने इस प्रकार से आचार्य श्री को लेकर अनावश्यक बातों की निंदा की। बागीदौरा में चातुर्मास कर रहे मुनिश्री विनम्र सागर महाराज ने भी विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संतोष जैन की टिप्पणी को अनुचित बताया। वहीं मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज ने भी आचार्य श्री के प्रति की टिप्पणी को कठोर आलोचना की और कहा कि समाज को संतों के प्रति श्रद्धा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। समग्र रूप से यह प्रकरण जैन समाज में असंतोष का कारण बन गया है। ज्ञापन देने में अध्यक्ष उपाध्यक्ष राजेश सिंघई, सचिव , राजेश सोधिया, महेंद्र सोधिया,दिनेश सोधिया, नीलेश सोधिया,नीरज जैन अशोक हर्रया जवाहरलाल हर्रया, अंशुल हर्रया,अन्नू हर्रया, पंकज जैन, मयंक सोधिया, आशुतोष सोधिया,पंकज सिंघई सहित बड़ी संख्या में सकल दिगम्बर जैन समाजजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here