भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का अवतरण दिवस महोत्सव एवं भव्य विनौली यात्रा आज
श्री 108 प. पू. भारत गौरव, राष्ट्रसंत, सूरिगच्छाचार्य, बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य आचार्य भगवंत श्री विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का अवतरण दिवस महोत्सव पर आमंत्रण ब्रह्मचारी भाइयों के साथ भव्य प्रभात फेरी दिनांक 18 दिसम्बर 2024, बुधवार सुबह 7 बजे से स्थान – किला गेट से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई चैत्यालय मंदिर जायेंगी ! सुबह 10 बजे परेट चौराहे पर अवतरण दिवस कार्यक्रम व स्वल्पाहार वितरण किया जाएगा। अतः सभी गुरु भक्तों से अनुरोध हैं कि इस प्रभात फेरी में अपना अमूल्य समय देकर प्रभात फेरी को सफल बनाए, नोट – प्रभात फेरी में ब्रह्मचारी भैया लोग गाड़ी में चलेंगे उसके बाद बाईक और फॉर व्हीलर गाडियां चलेंगी अत जिसके पास बड़ी गाड़ियां हैं वो अपनी बड़ी गाड़ियां और जिनके पास बाईक हैं वो अपनी बाईक लेकर प्रभात फेरी में शामिल हो, कार्यक्रम संयोजक -साकेत जैन (गोलू) Mob – 9826265111
स्वल्पाहार वितरण संयोजक