प्रेस विज्ञप्ति
आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में दिल्ली में आयोजित होगी जैन ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी
भारत की राजधानी दिल्ली में 19 मार्च, 2025 को कुन्द कुन्द भारती, नई दिल्ली में जैन ज्योतिष और वास्तु संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान खुले मंच से किया किया जाएगा। इस दौरान कार्यकारिणी कुन्द कुन्द भारती दिल्ली देश के प्रसिद्ध ज्योतिषी व वास्तुविदों का सम्मान करेगी।
इससे पूर्व परम् पूज्य बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर, ग्रीन पार्क दिल्ली में अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) का अष्टम राष्ट्रीय अधिवेशन 18 मार्च, 2025 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं देश के अन्य प्रदेशों से पधारे जैन विद्वान भाग ले रहे हैं.
अधिवेशन के पश्चात सभी जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद अहिंसा स्थल, अक्षरधाम, कुतुब मीनार, बिरला मंदिर, लोटस टेंपल, इंडिया गेट, आदि प्रसिद्ध ऐतिहासिक भवनों का वास्तु अवलोकन करेंगे।
इस अवसर पर जैन समाज में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय आदिनाथ टीवी चैनल पधारे हुए सभी विद्वानों का स्वागत सम्मान करेगा।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रवि जैन गुरुजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 23 मार्च, 2025 को दिल्ली से विश्व जैन संगठन के तत्वाधान में आरंभ होने वाली श्री गिरनार तीर्थ की पदयात्रा के समर्थन का पत्र भी विश्व जैन संगठन के पदाधिकारियों को सौपा जाएगा।
अनादि काल से जैन आगम की अनुपम कृति जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित कराने के लिए संकल्पित अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में देव शास्त्र गुरु का पावन सानिध्य प्राप्त होता रहा है, पूर्व की भांति इस बार भी देव शास्त्र गुरु का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।