आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का 2025 का पावन वर्षायोग कोलकाता के बेलगाछिया में

0
8

आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का 2025 का पावन वर्षायोग कोलकाता के बेलगाछिया में

पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ ( 13 पिछी ) श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगाछिया में होना सुनिश्चित हुआ हैं जिसके अंतर्गत आज पावन वर्षायोग का कार्यक्रम बहुत ही शानदार एवं धूम धाम से हुआ

आज रविवार आचार्य श्री संघ का 2025 का पावन वर्षायोग हेतु सामूहिक श्रीफल सकल दिगंबर जैन समाज कोलकाता,बृहत्तर कोलकाता एवं बाहर से आए हुए सभी गुरुभक्तों ने एक साथ चढ़ाया

आचार्य श्री ने अपने अपने भक्तों से कहा कि 2025 का पावन वर्षायोग कोलकाता में ही होगा, समय समय पर विधान पूजन एवं मानस्तंभ पर भी अभिषेक आदि क्रियाएं होंगी इन पावन दिनों में धर्म की अत्यधिक लाभ लेना चाहिए

सभी भक्त प्रसन्नचित दिखाई दे रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here