आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी महाराज का ३० वा पावन वर्षायोग २०२५ कलश स्थापना सम्पन्न

0
14

अहिंसा तीर्थ प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी महाराज का ३० वा पावन वर्षायोग २०२५ का चातुर्मास कलश स्थापना कोलकाता धर्मनगरी में बेलगछिया स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन उपवन मंदिर में दिनांक १३ जुलाई २०२५ को हुई ।

प्रातः बेला में चातुर्मास मंगल जुलूस का आयोजन मंदिर जी से श्यामबाजार तक एवं श्यामबाज़ार से मंदिर जी तक किया गया एवं जुलूस में बग्गी बैण्ड बाज़ा एवं मंगल चातुर्मास कलश के साथ आचार्य श्री ससंघ जुलूस में शामिल हुए तत्पश्चात चित्र अनावरण,दीप प्रज्ज्वलन, गुरुपूजा,पाद प्रक्षालन तथा शास्त्र भेट किया गया।

दोपहर के बेला में भव्य मंडप मे गुरु पूजन के साथ पूरे विधि विधान द्वारा चातुर्मास कलश स्थापना की गई । इस कलश में ४ महीनों तक करोड़ो माला द्वारा भक्ति पूर्ण जाप एवं अनुष्ठान करेंगे।

इस अवसर पर सभी अथितियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्प प्रमुख वर्षायोग २०२५ के अध्यक्ष संजय काला (इस्पात) एवं कार्याध्यक्ष श्री सुरेश सेठी कानकी द्वारा किया गया ।

संध्या बेला में आचार्य श्री का मंगल प्रवचन, आरती, गुरु भक्ति का आयोजन किया गया।
चातुर्मास का ध्वजारोहण करने का सौभाग्य पवन कुमार-प्रेमलता,सुमित कुमार, सन्नी कुमार मोदी परिवार जी मोदी परिवार को मिला मंडप उद्गठन का सौभाग्य निर्मल कुमार,गुणमाला देवी,दीपक कुमार, अलका, रौनक, रुचिका, रोशन, सेजल, सिमरन, अर्णव, सिद्धम् सेठी परिवार मुर्शिदाबाद निवासी-कांकुड़गाछी प्रवासी को मिला । चातुर्मास का मुख्य कलश एवं अखंड दीपक सीए संजय-अनीता, प्रियांका, यश, ऐश्वर्या, अल्पेश-रंजना, अमिताव, भारती, मनोज-आरती, तेजस, दिव्या जैन, श्यामबाजार, कोलकाता एवं चार कोने के प्रथम कलश श्रीमती अंगुरी देवी, अनंत-प्रतिभा, संजीव-सरिता, राजीव-सपना, अंकुर-आरोही, जूही-यतीश, विराट, स्पर्श, प्रत्युष, अथर्व एवं समस्त जैन (कोहले) परिवार, श्यामबाजार, कोलकाता, द्वितीय कोने के कलश श्रीमती अरुणा जैन, सावन, रिचा,कीर्ति, मनी, रिद्धाम, प्रकुल, युवराज, जैनम् जैन – श्यामबाजार, कोलकाता तृतीय कोने के सी.एस. विरेन्द्र कुमार, बीनू, आकांक्षा, सौरभ, प्रगति एवं तनिष्का जैन – लेकटाउन, कोलकाता और चतुर्थ कोने का कलश एवं ऋषि मंडल यंत्र श्री पंकज मोनिका जैन राधेपूरी नई दिल्ली को विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ३ चरण पादुका की स्थापना भी हुई जो की परम पूज्य वात्सल्य दिवाकर आचार्य श्री १०८ विमल सागर जी गुरुदेव की चरण कस्तूरचंद जी-कमला देवी, भागचंद-मानिक देवी, कुमुद जैन कासलीवास, द्वितीय चरण परम पूज्य गणाचार्य श्री १०८ पुष्पदंत सागर जी गुरुदेव का मुकेश-अदिति, प्रियांस पाटनी परिवार राजीम, रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं तृतीय चरण परम पूज्य आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी महाराज के चरण अशोक कुमार, सुमित कुमार, राहुल, राहुल, मुस्कान, खुशी काला (रंगिया, असम) को स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस दौरान २७ परिवार द्वारा रजत कलशों की भी स्थापना की गई। प्रचार मंत्री नवनीत बज ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी कमेटी के सभी कार्यकर्ता एवं पूरे समाज का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here