आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज के समाधि दिवस आचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर महाराज की पावन प्रेरणा और आशिर्वाद से ब्रह्मचारीणी बहन मंजुला दीदी के सानिध्य में आयोजित समाधि दिवस बड़े ही धुमधाम से मनाया गया । रघुनाथपुर मे बिशाल धर्म रैली का आयोजन किया गया।झण्डा रोहण, चित्र आवरण, दीप प्रज्ज्वलित गुरु पुजन एवं सराक जैन भाइयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हुए सराक भाई बहनों के बीच धर्मप्रतियोगिता पुजन थाली सजाओ , निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और ब्रह्मचारी बहन मंजुला दीदी के सानिध्य में सभी को पुरस्कृत कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया ।सभा को सफल बनाने में भारतीय दिगंबर जैन सराक ट्रस्ट से संजय पाटनी जी और सराक जैन समाज से पुटुक मांझी, सष्टी धर मांझी, रमेश मांझी, संजीव मांझी, गोरांग मांझी, असीम मांझी, संजय मांझी, गोरांग मांझी, रामदुलार मांझी, अन्य कई साथी का योगदान रहा । सभी साधर्मी बंधुओ के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।
















