आचार्य शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मनाया मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
68

तीर्थराज की वंदना से सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति: आचार्य शशांक सागर

फागी संवाददाता

जयपुर 11अगस्त 24

श्री दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी ने धर्म सभा में मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान भगवान पारसनाथ जी के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर यही कामना करता हूं कि आप सबका जीवन मंगल में हो आप सबको अनंत खुशियों की प्राप्ति आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति हो पूज्य गुरुदेव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि वर्ष में एक बार तीर्थराज सम्मेद शिखर की वंदना कर अपने जीवन में पुण्य का संचय करें इसी पुण्य के संचय से आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होगा मोक्ष सप्तमी के अवसर पर मुनि श्री संदेश सागर जी महाराज ने उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहां की भगवान पारसनाथ की आराधना से आपके जीवन का मंगल हो आपमें अनंत ऊर्जा का संचय हो यही कामना में करता हूं
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आज अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य धनमोहन जी कमल जी कासलीवाल,राजकुमार जी पापड़ीवाल ने प्राप्त किया इसके पश्चात सभी इंद्र को 24 प्रतिमाएं शोभा यात्रा में ले जाए जा रहे रथ में विराजमान करने के लिए प्रदान की गई विशाल शोभा यात्रा के पश्चात आचार्य विद्यासागर सभागार भवन में निर्मित सम्मेद शिखर पर्वत पर विराजमान की गई झांकी का उद्घाटन करने का सौभाग्य पूरणमल ललिता देवी अनोपडा को प्राप्त हुआ उद्घाटन के पश्चात सम्मेद शिखर पहाड़ पर विराजमान सभी प्रतिमाओं के अभिषेक 24 इंद्रो द्वारा एवं भगवान पारसनाथ की प्रतिमा जी पर शांति धारा करने का सौभाग्य सुरेश चंद कनकलता जैन बांदीकुई वालों को प्राप्त हुआ जो आज के संपूर्ण आयोजन के सौधर्म इंद्र रहे कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने बताया कि भगवान पारसनाथ जी के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर मुख्य रूप से निर्वाण लाडू अर्पित करने का सौभाग्य गुणमाला जी मनोज जी चिरायु जी बाकलीवाल, शैलेंद्र जी नीलम जी जैन, पदम चंद जी जैन भरतपुर वालों के परिवार ने प्राप्त किया प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया किधर्म सभा में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य सतीश मंजू कासलीवाल अनूप पूजा जैन हेतवी जैन कासलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ आचार्य श्री के पाद पक्षालन श्री ज्ञान चंद जी राजुल जी जैन खेड़ली वाले,शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री जैनेन्द्र, नवीन जैन खेड़ली वाले कार्यक्रम में मंगलाचरण की प्रस्तुति पूरणमल अनोपड़ा जी ने प्रस्तुत की

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here