आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज ससंघ को जयपुर प्रवास के लिए चढाया श्रीफल

0
3

युवा मंडाना कोटा जैन समाज ने युवा समाजसेवी चेतन जैन निमोडिया का किया सम्मान

फागी संवाददाता

जयपुर -5 जनवरी – कोटा मंडाना में विराजमान पूज्य गुरुदेव प्रज्ञा सागर महाराज ससंघ को जयपुर वासियों ने जयपुर प्रवास हेतु श्रीफल भेट कर जयपुर पधारने के लिए निवेदन किया। इस मौके पर आसपास का वातावरण जयकारों से गुंजायमान हो गया।
इस मौके पर सकल जैन समाज मंडाना कोटा ने जयपुर के श्योपुर निवासी युवा समाजसेवी चेतन जैन निमोडिया को राजस्थान जैन सभा जयपुर के चुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर मंडाना कोटा समाज की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर पूज्य गुरुदेव ने सभी जैन बन्धुओं को धर्म पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह में युवा समाजसेवी चेतन जैन निमोडिया,अंकित जैन गाजियाबाद,मीनू जैन, यतीश जैन, लोकेश जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here