आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज को स्वस्ति धाम पर 51 बसों द्वारा 2551 समाज बंधु ने जयपुर में वर्षा योग 2026 का करने के लिए श्रीफल भेंट किया

0
4

आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज को स्वस्ति धाम पर 51 बसों द्वारा 2551 समाज बंधु ने जयपुर में वर्षा योग 2026 का करने के लिए श्रीफल भेंट किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट सवादादाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
राजधानी जयपुर से 20 दिसंबर शनिवार 2025 अल सुबह 48 कॉलोनी के भक्तों का सैलाब प्रताप नगर कुंभा मार्ग से बसों का प्रस्थान होकर स्वस्तिक धाम भू गर्भ से प्रकट मुनि सुव्रतनाथ नाथ भगवान दर्शन कर जयपुर वालों ने आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज को 2026 के वर्षा योग के लिए 2551 भक्तों ने श्री फल भेंट किया किया
भारत भर में विख्यात स्वस्तिक धाम आर्यिका स्वास्तिक भूषण माताजी द्वारा नोखा बिहार जिनालय पर इतनी संख्या का सैलाब पहली बार देखने को मिला
मुख्य संयोजक दीपक बाकलीवाल चेतन जैन निमोदिया ने बताया कि दिगंबर जैन समाज अंतर्गत गुरु आस्था परिवार जैन ध्वज दिखाकर बसों को प्रारंभ किया आचार्य श्री द्वारा छोटा गिरनार चाकसू अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल है भारत भूषण जैन नरेंद्र बाकलीवाल जिनेंद्र जैन जीतू शामिल थे स्वस्ति धाम से निवाई पहुंचकर आचार्य वर्धमान सागर महाराज के दर्शन का सौभाग्य भक्तों ने प्राप्त किया
राजस्थान में शायद पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में बसों में भयंकर सर्दी में श्री फल भेंट करने स्वास्तिक धाम भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया
सभी भक्तों को आचार्य श्री ने अपना शुभ आशीष दिया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here