आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज एवं आचार्य विनिश्चय सागर महाराज का मिला आशीर्वाद

0
1

आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज एवं आचार्य विनिश्चय सागर महाराज का मिला आशीर्वाद
(मेरी भावना पर आलेख फाइल को )
कोटा राजस्थान
महावीर नगर प्रथम स्थित प्रज्ञा लोक में विराजमान तपों भूमि प्रणेता प्रपरम पूज्य प्रज्ञा सागर जी महाराज एवं विनिश्चय सागर जी महाराज के कर कमलों में मेरी भावना समस्त भारत वर्ष की शिक्षण के पाठ्यक्रम में शामिल हो और प्रार्थना के रूप में बोली जाए विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित आलेख की फाइल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार एवं श्रीमति सारिका जैन ने भेंट की गई ।आचार्य श्री ने अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। “पार्श्वमणि” ने मेरी भावना पर अपनी प्रवचन श्रृंखला के माध्यम से दिव्य देशना कोटा समाज को मिले यह भावना व्यक्त की। इससे पूर्व टोंक में चातुर्मास कर रहे वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ विनिश्चय नैनवा बूंदी में विराजमान मुनि, प्रज्ञान सागर जी एवं प्रसिद्ध सागर जी महाराज ससंघ देई तहसील नैनवा मैं विराजमान बालाचार्य निपूर्ण नंदी जी महाराज ससंघ देवपुरा बूंदी में विराजमान मुनि वैराग्य सागर जी एवं मुनि सुप्रभ सागर महाराज चमत्कार जी में विराजमान गुरु माँ विशुद्ध मति माताजी ससंघ के कर कमलों में मेरी भावना समस्त भारतवर्ष की शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल हो एवं प्रार्थना के रूप में बोली जाए कवरेज फाइल समर्पित की जा चुकी है। सभी साधु संतों ने प्रसन्नचित मुद्रा में अपना मंगल आशीर्वाद इस सद प्रयास के लिए प्रदान किया है। प्रस्तुति। विमल कमलेश जैन (दरा वाले) कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here