आचार्य प्रमुख सागर महाराज की मौंन साधना संपन्न

0
62

गुवाहाटी: मौन सभी प्रश्नों का उत्तर है। जो मौन रहते हैं वह बहुत शांत होते हैं।आप ने कहा कि मैंने नौ दिनों तक जो साधना की उसका एक नियम आप सभी लोग लेंगे कि जहां वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा हो रहा हो उस जगह पर मौन रहना है। मौन से ही सारी साधनाएं होती है, मौन रहने से ही हिंसा रूकती है व मौन से अंदर की शांति मिलती है। यह उक्त बातें मंगलवार को आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने भगवान महावीर धर्म स्थल में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की मौन ही सबसे उत्तम उत्तर है। मालूम हो कि आचार्य प्रमुख सागर महाराज का मंगलवार को विश्व में शांति स्थापना हेतु अखंड मौन साधना व्रत संपन्न हुआ। चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया की आज प्रात: आचार्य श्री ससंघ के मुखारविंद से श्रीजी की शांतिधारा करने का परम सौभाग्य ओम प्रकाश- प्रभा देवी सेठी परिवार, गुवाहाटी/ बेंगलुरु, एवं सुरेश कु.-अमित कु. बाकलीवाल परिवार, गुवाहाटी को प्राप्त हुआ।तत्पश्चात मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट आदि के पश्चात आचार्य श्री की भक्ति भाव पूर्वक अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई। प्रचार प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि आचार्य श्री ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर काफी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here