बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर व्यक्तित्व- कृत्तित्व राष्ट्रीय विद्वत्संगोष्ठी का टोंक में आयोजन
पंचम पट्टाचार्य श्री वर्द्धमानसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में 23 व 24 अगस्त को विद्वत्संगोष्ठी
टोंक। चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी वर्ष के अवसर पर बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर व्यक्तित्व- कृत्तित्व राष्ट्रीय विद्वत्संगोष्ठी का होगा आयोजन वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाचार्य वर्द्धमानसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में जैन नसिया टोंक , राजस्थान में दिनांक 23 व 24 अगस्त 2025 तक वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमानसागर वर्षायोग समिति एवं सकल दिगम्बर जैन समाज टोंक के तत्वावधान में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी के संयोजक डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर ने बताया कि इस दो दिवसीय विद्वत् संगोष्ठी में देश के 30 मूर्धन्य मनीषी अपने आलेखों के माध्यम से चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के अवदान को रेखांकित करेंगे।
23 अगस्त को प्रातः 8 बजे से प्रथम उदघाटन सत्र होगा। संगोष्ठी में विद्वानों द्वारा प्रस्तुत आलेखों की पुस्तक का भी भव्य विमोचन किया जाएगा।
– डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर
संयोजक विद्वत्संगोष्ठी