आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव का 23 वां पावन चातुर्मास कलश स्थापना महोत्सव हुआ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

0
47

दहमी कला मे हुआ आयोजन

फागी संवाददाता

परम पूज्य आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव का 22.7.2024 को पावन चातुर्मास, 2024 का स्थापना समारोह प्राचीन ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर, दहमीं कलां बगरू मे सादगी से संपन्न हुआ, मंदिर समिति के मंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में न संगीतकार, न कोई माला मंच, न स्वागत में समय व्यर्थ नहीं किया गया। और सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात कोई कलश की बोलियां नहीं लगाई गई,मंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत ऋषभ देव भगवान के पंचामृत अभिषेक एवम शांति धारा से हुई .
कार्यक्रम मे मंगलाचरण अनिला पाटनी नें किया ।
चित्र अनावरण एवम द्वीप प्रज्वलन प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश जी ठोलिया ,महावीर जी पाटनी ,मुकेश जी, रूप चंद जी बगरू नें किया।पाद प्रक्षालन राजकुमार जी खंडाका,रवि गंगवाल नें किया।शास्त्र भेट प्रशांत बाकलीवाल, मुकेश जी सतीश जी बाय वाले, राजीव जी, पंकज जी, अनिला जी पाटनी, महावीर जी पाटनी परिवार नें किया,प्रथम मुख्य मंगल कलश पुण्यार्जक श्रेष्ठी महेशजी गौरव ,विभोर जैन अम्बाबाडी थे ,द्वितीय ‘तीर्थ जीर्णोद्धार कलश’ धर्म चंद जी , उषा जी गौरव ,शुभ जैन ने प्राप्त कर पुण्यलाभ लिया, कार्यक्रम में
चार अनुयोग कलश क्रमशः
1.कुलदीप जी मधु जी चौधरी बगरू, 2.राजीव जी अनिला जी पाटनी ,3.प्रदीप जी पाटनी, 4.रवि जी गंगवाल ने लिया
मयूर कलश पुण्यार्जक प्रमोद प्रिया बाकलीवाल, मनीष निशा छाबड़ा , रमेश ठोलीया बगरू, महावीर जी बगरू, मुकेश जी बगरू थे।
कार्यक्रम मे पूरे जयपुर से आए गुरु भक्त जनों नें गुरुदेव का पूजन किया व आरती उतारी ।
इस भव्य समारोह में रवीन्द्र जैन, लक्ष्मण जैन, प्रदीप पाटनी,सुधीर अजमेरा, सुनील गंगवाल ,लोकेश सोगानी,जीनेश जैन, वैभव जैन, सुनील जैन कल्याणी वअन्य जयपुर के गणमान्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here