फागी संवाददाता
प्राचीन ऋषभ देव मंदिर, दहमी कलां में आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव का 23 वां दीक्षा दिवस का 20 जनवरी 2025 को भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्री जी का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा,और अष्ठ द्रव्यों से पूजा हुई,इसमे अतुल जैन एवम प्रवीण कुमार जैन की ओर से शांतिधारा की गई कार्यक्रम में समिति के मंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया इस भव्य आयोजन में आचार्य श्री 108 नवीन नंदीजी मुनिराज के 23वें दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में राधा गोविन्द गौशाला में गौमाता को गुड दान किया गया,इसमें नवीनसागर चैरिटेबल ट्रस्ट व प्रबंधन कार्यकारिणी कमेटी दहमीकला जयपुर राजस्थान की ओर से महावीर जी पाटनी बगरू,प्रवीण जी ,सोनू ठोलिया अध्यक्ष जोबनेर,सुनील कल्याणी रूई कोल्हापुर, वैभव नवले वालवा सांगली गौरव देव नगर ,प्रशांत बाकलीवाल ने भाग लिया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान