आचार्य दिगंबर संत विनिश्चय सागर महाराज का कल मंगल प्रवेश होगा नैनवा में
नैनवा 3 दिसंबर बुधवार 2025
आचार्य गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य विनिश्चय सागर महाराज रामगंज मण्डी से वर्षा योग करते हुए जिला कोटा पाटन खड़कड़ होते हुए ग्राम देई से कल नैनवा पहुंचेंगे
4 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 7:30 पर देईपोल चौराहे पर प्रदार्पण होगा वहां पर जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जावेगी
वहां से मुनि का मंगल प्रवेश एसडीएम कोर्ट शहीद भगत सिंह स्मारक शांति वीर धर्म स्थल होते हुए गढपोल दरवाजा मालदेव चौक से अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में पहुंचेंगे वहां पर मंगल प्रवचन होंगे
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

















