जिला बूंदी के प्रथम आचार्य हुए हैं धर्म सागर जी महाराज
जब तक तेल दिया में होता बाती जगमग रोशनी करती
बाती का तेल निमट गया बाती करती चल चल होती
आचार्य ने दीपक और बाती की तरह इस संसार की रचना बताइए
नैनवा जिला बूंदी 1 फरवरी शनिवार 2025 जयपुर से आई महिला मंडल 1008 भगवान पारसनाथ का मंडल विधान संपन्न किया
* समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा पर जयपुर राजधानी ज्योति नगर जैन मंदिर सोशल ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला विनायक द्वारा 50 महिला मंडल की सदस्य के साथ भक्ति भाव से गंभीरा में 1008 भगवान पार्श्वनाथ का मंडल विधान संपन्न कराया प्रतिष्ठाचार्य शिखर चंद जैन द्वारा मंत्री कमलेश जैन सोगानी ने बताया यह परम सौभाग्य जयपुर की किरण देवी जैन ने प्राप्त किया
विधान में सैष्टि रमेश जैन प्रदीप जैन चादवाड वीरेंद्र जैन महावीर विनायक अनेक को भक्तों ने भगवान पारसनाथ के विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया एवं महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी
गंभीरा के अध्यक्ष पदम जी जैन नगर फोर्ट सरंक्षक शैलेंद्र जैन मारवाड़ा मंत्री कमलेश सोगानी बाबूलाल जैन मित्तल निर्मल जैन पाटनी आदि सदस्यों ने बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान तिलक माला पगड़ी दुपट्टा पहनाकर किया
महावीर कुमार जैन सरावगी
समिति प्रचार मंत्री नैनवां