आचार्य धर्म सागर महाराज की जन्म जयंती समारोह की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया
28 दिसंबर रविवार 2025
– नेनवां – सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा एवं दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गम्भीरा में आयोजित होने वाली आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के दीक्षा गुरु आचार्य धर्म सागर महाराज की जन्म जयंती समारोह गम्भीरा में मनाया जाएगा जिसका रविवार को निवाई के संत निवास नसियां जैन मंदिर पर आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज एवं जैन मुनि हितेन्द्र सागर महाराज संध के सानिध्य में अतिशय क्षेत्र गम्भीरा के अध्यक्ष कमलेश सोगानी, मोहनलाल मारवाड़ा, महावीर सरावगी, प्रकाश चंद बाबा, पदम जैन पलाई सोधर्म इन्द्र सन्मति कुमार सुकुमाल जैन चंवरिया, महावीर प्रसाद पराणा, विमल जौंला, हुकमचंद जैन, नेमीचंद सिरस, सुशील नीरा जैन, राकेश संधी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने समारोह की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया जिसमें सेकंडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि 3 जनवरी को गम्भीरा में आचार्य धर्म सागर महाराज की जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी जिसकी आमंत्रण पत्रिका का रविवार को निवाई में विमोचन किया गया।
महावीर कुमार सरावगी नैनवा
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












