षष्ठी पूर्ति जन्म जयंती आयोजन का मिला आशीर्वाद | शक्ति नगर में होगा 2026 का चातुर्मास | भाजपा सरकार को मिली नसीहत
प्रशममूर्ति आचार्य श्री १०८ शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परम्परा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज के मजलिस पार्क आदर्श नगर में मंगल चातुर्मास हेतु भव्य कलश स्थापना समारोह का ऐतिहासिक आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2025 को व्यापक धर्मप्रभावना के साथ रजवाड़ा पैलेस, जी. टी. करनाल रोड़ में सानंद संपन्न हुआ| समाज के सौभाग्यशाली महानुभावों द्वारा ध्वजारोहण, मंगलाचरण, चित्र अनावरण, जिनवाणी विराजमान, दीप प्रज्जवलन, शास्त्र भेंट व पाद-प्रक्षालन आदि समस्त मांगलिक क्रियाएं विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुईं| कार्यक्रम में मंत्र महर्षि क्षुल्लक श्री योग भूषण जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति भी प्राप्त हुई। मंच संचालन डॉ. सोनल जैन शास्त्री (दिल्ली) तथा श्रीमती अनीता जैन (अशोक विहार फेज-1) ने संयुक्त रूप से किया।
आदर्श नगर की दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज ने सामूहिक रूप से आचार्य श्री के चरणों में चातुर्मास हेतु पुनः एक बार श्रीफल समर्पित कर निवेदन किया। आचार्य श्री ने समाज की एकता व सौहार्द को देखते हुए चातुर्मास स्थापित करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं व बालिकाओं ने अनेकों प्रेरक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से खूब सराहा| गुरुभक्तों द्वारा आचार्य श्री की अष्ट-द्रव्य के सुसज्जित थाल द्वारा विशेष पूजन किया गया| सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा चातुर्मास मंगल कलश स्थापित कर पुण्यार्जन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री द्वारा पिच्छिका व कमण्डलु परिवर्तन भी किया गया। मंच पर विराजमान क्षुल्लक श्री १०५ योग भूषण जी महाराज ने परम गुरु भक्तों से नवीन पिच्छी प्राप्त कर विनयपूर्वक पूज्य आचार्य श्री के कर-कमलों में भेंट की। आचार्य श्री की पुरानी पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य श्री राजेश जैन ‘भोला’ सपरिवार (अशोक विहार फेज-1) को मिला।
विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए पूज्य आचार्य श्री ने कहा कि चातुर्मास बाह्य यात्रा को विराम देकर अंतरंग की यात्रा को गति प्रदान करने का स्वर्णिम अवसर होता है। चातुर्मास का अवसर जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाने का माध्यम है। श्री स्वदेश भूषण जैन, कार्याध्यक्ष (पंजाब केसरी) ने समाज के गणमान्य महानुभावों के साथ हुई अपनी चर्चा के अनुसार आचार्य श्री के समक्ष अपनी भावना व्यक्त करते हुए सितंबर माह में आने वाले आचार्य श्री के षष्ठी पूर्ति जन्म जयंती को ऐतिहासिक रूप से आयोजित करने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्र व समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महानुभावों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। आचार्य श्री ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यद्यपि हम अपनी जन्म जयंती नहीं मनाते परंतु यदि यह आयोजन राष्ट्र व समाज सेवा को समर्पित है, तो विचार किया जा सकता है।
उपस्थित अथाह जनसमूह एकाएक चौंक गया जब शक्ति नगर जैन समाज ने सैकड़ों श्रद्धालुओं तथा निकटवर्ती उपनगरों के श्रेष्ठियों के साथ आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल समर्पित कर अगले वर्ष के चातुर्मास हेतु जोरदार निवेदन कर दिया। सभी ने एक स्वर में आचार्य श्री के समक्ष अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि वह समस्त दिल्ली जैन समाज को एक मंच पर एकसाथ लेकर अगला चातुर्मास ऐतिहासिक व यादगार बनाना चाहते हैं। आचार्य श्री ने अपने उद्बोधन में शक्ति नगर समाज के जोश की भूरी-भूरी प्रशंसा की और वर्ष २०१३ में गुरुदेव की समाधि के पश्चात् उनकी आज्ञानुसार शक्ति नगर में संपन्न अपने भव्यातिभव्य चातुर्मास को याद किया। आचार्य श्री ने भक्तों की तीव्र भावना को देखते हुए पहली बार एक चातुर्मास स्थापना के अवसर पर अगले चातुर्मास की मंगल घोषणा करते हुए शक्ति नगर समाज को यह सौभाग्य प्रदान किया।
दिल्ली के महापौर श्री राजा इकबाल सिंह, आदर्श नगर विधायक श्री राजकुमार भाटिया, मॉडल टाउन विधायक श्री अशोक गोयल, आदर्श नगर निगम पार्षद श्री मुकेश गोयल तथा पूर्व मंत्री श्री मंगत राम सिंघल आदि विशिष्ट राजनीतिक नेताओं ने उपस्थित होकर आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। देशभर में जैन समाज की आस्था पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तथा हाल ही में शालीमार बाग जैन मन्दिर में हुई अप्रिय घटना को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने महापौर श्री राजा इकबाल सिंह जी के माध्यम से भारत सरकार को कड़ी नसीहत दी। महापौर ने इस घटना के लिए समस्त समाज से क्षमायाचना करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में मन्दिर में कभी कोई ईंट हटेगी नहीं है, बल्कि लगेगी ही।
श्री जम्बू प्रसाद जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष – तीर्थक्षेत्र कमेटी), श्री प्रमोद जैन (वर्धमान), श्री पुनीत जैन (अतिशय क्षेत्र लाल मन्दिर), श्री प्रद्युम्न जैन (अध्यक्ष -तीर्थ क्षेत्र कमेटी दिल्ली अंचल), श्री मनोज जैन (मनोनीत निगम पार्षद), श्री राकेश जैन (अध्यक्ष – दिगम्बर जैन महासमिति केन्द्रांचल), श्री सुनील जैन (महामंत्री – श्री दिगम्बर जैन परिषद् दिल्ली), श्री पवन जैन गोधा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष – श्री दिगम्बर जैन महासभा) , श्री शरदराज जैन कासलीवाल (महामंत्री – रोहिणी पीतमपुरा महासभा), श्री जितेन्द्र जैन (अध्यक्ष – जैन कांफ्रेंस दिल्ली), श्री प्रमोद जैन ‘महावीरा’, श्री ऋषभ जैन (न्यू रोहतक रोड), श्री चमन लाल जैन (राजस्थली अपार्टमेंट), श्री शरद जैन (चैनल महालक्ष्मी), श्रीमति सुनीता जैन काला (अध्यक्ष – श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा दिल्ली), श्रीमति राजरानी जैन (बिहारी कॉलोनी) आदि गणमान्य महानुभावों ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस भव्य समारोह में राजधानी दिल्ली की विभिन्न कालोनियों के साथ-साथ गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत, गन्नौर, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, तिजारा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नॉएडा, फर्रुखनगर, मेरठ, मुम्बई, इन्दौर, असम, महाराष्ट्र आदि जगह-जगह से पधारे हजारों मुनिभक्तों ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
– समीर जैन