राजस्थान के कांमा (भरतपुर) में आचार्य सुनील सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य शांतिनाथ जिनालय में चल रहे 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में अनेक धार्मिक आयोजन आयोजित किये गये ।कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबु गोधा ने 2 मार्च 2024 को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करते हुए बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में चोथे रोज भगवान के दीक्षा कल्याणक की क्रियाओं में युवराज शांति कुमार के विवाहोत्सव आदि की क्रियाएं सम्पन्न हुई, कार्यक्रम आचार्य 108 श्री सुनिल सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया एवं महामंत्री उदयभान जैन की अगुवाई में राष्टीय जैन पत्रकार महासंघ की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये जैन पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकारिता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में आचार्य 108 सुनील सागर जी ने बताया कि पत्रकार देश का चौथास्तंभ है पत्रकारों को निर्भीक एवं निडरता पूर्वक समाचार प्रकाशित करने चाहिए ,महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने बताया कि पत्रकारों की लेखनी में सच्चाई होनी चाहिए ताकि समस्याओं को उजागर कर उनका निदान किया जा सके, महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया की पत्रकारों को अधिस्वीकृत करवाने बाबत सरकार से चर्चा चल रही है संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की आवश्यकता है ,पंचकल्याणक महामहोत्सव के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि सच्चा पत्रकार वही है जो प्रश्न पूछे और उनका निराकरण करने की क्षमता रखें, जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने बताया कि जैन समाज का सरकारो में बहुत योगदान है, चुनावों के टाइम विभिन्न सरकारों के जनप्रतिनिधि जैन समाज से वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन जीतने के बाद समाज की उपेक्षा करते हैं ऐसा क्यों अतः समाज में एकता, संगठन में एकता रहेगी तो सरकारों को झुकाया जा सकता है। कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, जैन संदेश के एडवोकेट अनूप जैन फिरोजाबाद,शरद् जैन महालक्ष्मी चैनल,राजस्थान पत्रिका के प्रदीप जैन दिल्ली, महासंघ के महामंत्री उदयभान जैन, प्रचार प्रसार मंत्री महेन्द्र बैराठी, सांस्कृतिक मंत्री संजय बडजात्या, दीपक गोधा, समाचार जगत के चक्रेश जैन जयपुर,पुष्पेन्द्र जैन सीकरी, हरीश जैन अलवर ,ज्ञान चंद जैन अलवर,विपिन जैन जुरेहरा,, महावीर जैन, अभिषेक जैन झोटवाड़ा , जिनेन्द्र जैन कठूमर, अशोक जैन कठूमर,संजय सर्राफ, निखिल बडजात्या कांमा,ओमप्रकाश जैन कोशी कला मथुरा तथा जैन गजट के राजाबाबु गोधा फागी सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आये पत्रकारों ने सहभागिता निभाई,कार्यक्रम में पंचकल्याणक समिति की ओर से सभी पत्रकारों को तिलक लगाकर साफा ,माला, दुपट्टा तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में संजय जैन बडजात्या ने सभी आगंतुक पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान