फागी संवाददाता
7 जुलाई
फागी कस्बे में आचार्य सुंदर सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या सुरम्य मति माताजी स संघ का आज माधोराजपुरा कस्बे से विहार करके फागी कस्बे की सीमा में भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया उक्त संघ में आर्यिका रत्न 105 श्री सुरम्यमति माताजी ,क्षुल्लिका 105 श्री सुतथ्यमति माताजी,क्षुल्छिका 105 श्री सुज्ञाता मति माताजी ,ब्र. किरण दीदी, बाल ब्र.कनक दीदी सहित सारा संघ साथ साथ था, उक्त संघ मालपुरा में पावन चातुर्मास 2024 का निष्टापन करने के बाद सागवाड़ा,बांसवाड़ा होते हुए इंदौर में आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के पटृटाधीश कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद विभिन्न शहरों , कस्बों में धर्म की प्रभावना बढ़ाता हुआ हुआ कोटा,केकड़ी ,टोंक, निवाई, माधोराजपुरा होता हुआ आज फागी कस्बे की सीमा में पहुंचा जहां पर फागी के सारे सकल जैन समाज बैंड बाजों के द्वारा संघ की सामूहिक रूप से जयकारो के साथ भव्य आगवानी की कार्यक्रम में उक्त संघ ने चंद्रपुरी दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन कर महाशांति धारा करवाई गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आर्यिका संघ की शोभा यात्रा में पुरुषों ने सफेद कुर्ता पायजामा, महिलाओं ने लहरिया की साड़ियां, एवं बालिका मंडल की बालिकाओं ने लाल कलर की ड्रेस पहन रखी थी ,बालिका मंडल की बालिकाएं स्कूटि़यों पर जैन ध्वज लेकर चल रही थी , महिलाएं मंगल कलश लेकर आगे आगे चल रही थी , विभिन्न मंडलों के युवा नाचते, गाते, थिरकते हुए जयकारों के साथ चल रहे थे , कार्यक्रम में सारे फागी नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था एवं मुख्य मार्गो पर 11तोरण द्वार बनाए गए थे एवं सभी घरों के बाहर रंगोलियां बनायी गई थी,जगह जगह गुलाब के फूलों की बरसात के साथ ही आतिशबाजी की गई थी ऐतिहासिक आगवानी में मुख्य बाजार में आर्यिका संघ का 51 थालियां में स्टेज पर सारे समाज ने पाद प्रक्षालन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कस्बे में जगह जगह समाज के आवासों पर पाद प्रक्षालन कर आरती की गई,संघ को जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चैत्यालय पर लाया गया जहां पर सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मंगल कलशों से आगवानी की गई तथा पाद प्रक्षालन करने के बाद आरती करके संघ को संत भवन में ठहराया जाएगा, जानकारी पर ज्ञात हुआ कि आर्यिका सुरम्य मति माताजी का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में हुआ था आपने 2021 में बांसवाड़ा में आचार्य सुन्दर सागर महाराज से दीक्षा लेकर वैराग्य पथ अपनाया, उक्त संघ 10 जुलाई 2025 को फागी कस्बे के पार्श्वनाथ चैताल्य में चतुर्थ पावन चातुर्मास की कलश स्थापना करेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ पावन चातुर्मास 2025 की स्थापना की जायेगी उक्त कार्यक्रम विधानाचार्य पं.सुरेश .(के) शास्त्री के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा संपादित किया जाएगा। कार्यक्रम में आज चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन, एवं मंगलाचरण के बाद धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें आर्यिका श्री ने कहा कि पावन चातुर्मास में आप सभी को धर्म लाभ प्राप्त करना है। कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा एवं अग्रवाल मंदिर समिति के कमलेश चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में टोंक, निवाई, रानोली, कठमाना, मालपुरा, माधोराजपुरा, सहित विभिन्न शहरों कस्बों से श्रावक श्राविकाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाई, अग्रवाल मंदिर समिति अध्यक्ष महावीर झंडा ने बताया कि आज शिखर चंद -सुनील कुमार मोदी के यहां आर्यिका सुरम्य मति माताजी की आहार चर्या हुई, कार्यक्रम में फागी थाने के थाना अधिकारी श्री गयासुद्दीन ने आर्यिका संघ की सुरक्षा व्यवस्था में सहभागिता निभाते हुए पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराया जिससे आवागमन बाधित नहीं हुआ कार्यक्रम में पारस मोदी एवं सुरेंद्र बावड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, सोहनलाल झंडा, महावीर जैन कठमाना, नेमीचंद कागला, रामस्वरूप मोदी,केलास कासलीवाल,सोभाग सिंघल,पारस मित्तल,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, चंपालाल जैन,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, विनोद कलवाड़ा,सत्येंद्र कुमार झंडा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, भागचंद कासलीवाल, हनुमान कलवाडा,शिखर मोदी,महावीर मोदी, पवन कागला, पवन गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया, सुनील बजाज, सुरेन्द्र बावड़ी,अशोक कागला, अनिल कठमाना, सुरेंद्र पंसारी, विमल कलवाड़ा,टीकम गिन्दोढी , हरकचंद झंडा, मितेश लदाना, संतोष बजाज,विनोद मोेदी, मोनू डेठानी,मुकेश गिंदोढी,त्रिलोक पीपलू,कमलेश मंडावरा, सतीश बावड़ी,कमलेश झंडा, जीतू मोदी, कमलेश चौधरी तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान