आचार्य 108 शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पोस्टर का हुआ भव्य विमोचन

0
1

श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में आचार्य श्री 108 शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में हुई पदम प्रभु भगवान की जिन प्रतिमा विराजमान

आचार्य 108 शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पोस्टर का हुआ भव्य विमोचन

फागी /जयपुर
संवाददाता

जयपुर 20 नवंबर
श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में विराजमान परम पूज्य आचार्य 108 श्री शशांक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में आज याग़ मंडल विधान का आयोजन किया गया इस अवसर पर पदम प्रभु भगवान की नवीन जिन प्रतिमा को कमल शुद्धि करके विराजमान किया गया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस अवसर पर पुण्यार्जक परिवार पूनम चंद, उमेश, नितेश आंधीका परिवार एवं अजय जैन मोजमाबाद का समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ,कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में
प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में एवं प्रतिष्ठाचार्य प्रद्युम्न जी शास्त्री के निर्देशन में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा भगवान पदमप्रभु जी को बेदी पर विराजमान कर पूर्ण विधि विधान से अभिषेक एवं शांति धारा करने के पश्चात कमल शुद्धि करके विराजमान किया गया इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज ने कहा कि प्रतिमा को विराजमान करना साधारण व्यक्ति का काम नही है जिस व्यक्ति ने या जिस परिवार ने अपने जीवन में अधिक से अधिक पुण्य का संचय किया हो उसे ही यह सौभाग्य प्राप्त होता है इसलिए बन्धुओं हमें इस परिवार द्वारा किए गए कार्य की अनुमोदन करनी चाहिए और यह मानसरोवर के समस्त परिवारों का पुण्य है मूल नायक भगवान महावीर का अतिशय है की अल्प समय में ही हमने हमारी समस्या का समाधान कर लिया इतने कम समय में समस्या का समाधान हो जाना ही हमारे पुण्य की वृद्धि को दर्शाता है उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज के पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पोस्टर का विमोचन भी किया गया विमोचन कर्ता के रूप में युवा समाज सेवी श्री राजेंद्र जैन मोजमाबाद ,समाज की वरिष्ठ सदस्या भंवरी देवी काला, अध्यक्ष एमपी जैन कार्यक्रम संयोजक विनेश सोगानी, प्रतिष्ठा आचार्य प्रद्युम्न शास्त्री, मनीष गोधा द्वारा पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन करवाया गया इस अवसर पर एमपी जैन, राजेंद्र सोनी, कैलाश सेठी, वीरेश जैन टीटी, निर्मल शाह ,पदमचंद जैन भरतपुर, सतीश कासलीवाल, मांगीलाल सेठी, बाबूलाल जैन, भंवरी देवी काला, श्रीमती अंजू जैन, बसंती देवी मौजमाबाद, कृष्णा जैन ने अपनी गरिमा मयी उपस्थिति प्रदान की।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here