कड़ोदिया जिला झालावाड़ राजस्थान
परम पूज्य आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ कड़ोदिया जिला झालवाड़ छोटे से कस्बे में दिनांक 14 और 15 जुलाई को विराजमान थे। विदित हो कि आचार्य श्री ससंघ का धर्मप्राण नगरी झालरापाटन में मंगल चातुर्मास के लिए विहार चल रहा है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि कोटा ने आचार्य के कर कमलों में भारत वर्ष का सर्वाधिक लोकप्रिय 129 वर्षो से निकलने वाले जैन गजट की प्रतियां समर्पित की। उसके बाद आहार देने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। आहार चर्या से आचार्य श्री के आने के बाद श्रद्धालुओं की मांग पर इंडिया नही भारत बोलो विषय पर स्वरचित कविता एवम भाव भरे भजन सुनाकर पारस जैन पार्श्वमणि ने सबको भाव विभोर कर दिया। पारस जैन पार्श्वमणि के विगत 35 वर्षो के कार्यकाल की विशाल कवरेज देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई। इस कवरेज फाइल में परम पूज्य मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज, बालाचार्य योगिद्र सागर जी महाराज, परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज, परम पूज्य मुनि विश्रुत सागर महाराज, जंगल वाले बाबा मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज परम पूज्य गुरु माँ पूर्ण मति माता जी, परम पूज्य गुरु मां विंध्य श्री माता जी, परम पूज्य विभा श्री माता जी, गुरु माँ स्वाति भूषण माता जी इत्यादि के चातुर्मास एवम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों पंचकल्याणको की विशाल कवरेज उपलब्ध है । आचार्य श्री ने प्रसन्नचित मुद्रा में अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इधर कोटा रिद्धि सिद्धि नगर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिंगंबर जैन मंदिर में श्रुत सवेंगी मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के वरद हस्त कर कमलों में जैन गजट की प्रतियां भेट करते की ।
🙏💐🌺🌹🌷🙏
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा
9414764980
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha