आचार्य 108 धर्म सागर महाराज का 112 जन्म जयंती महोत्सव पर विशाल पैदल यात्रा गंभीरा पहुंचेगी

0
4

नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
11 जनवरी 2025 शनिवार को आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज के सानिध्य में विशाल पैदल यात्रा अपार भक्तों सहित दोपहर को 12:30 पर शांति वीर धर्मस्थल से प्रस्थान होगी जो धर्मोदय क्षेत्र गंभीरा पहुंचेगी
क्षेत्र के परम संरक्षक शैलेंद्र कुमार जैन मारवाड़ा समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया
12 जनवरी रविवार को धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा मे अपार भक्तों के सानिध्य में शांति मंडल विधान संपन्न होगा
13 जनवरी सोमवार को गंभीरा में नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा झंडारोहण श्री जी की शोभायात्रा सम्मान समारोह आचार्य श्री को विनयांजलि और वात्सल्य भोज के साथ समापन होगा
आयोजक धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा
प्रचार मंत्री महावीर कुमार जैन सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here