नैनवा जिला बूंदी 6 दिसंबर शुक्रवार 2024
जिला बूंदी के तहसील नैनवा ग्राम पंचायत गंभीरा में जन्मे 108आचार्य धर्म सागर जी महाराज का जन्म जयंती महोत्सव हेतु कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री कमलेश कुमार जैन सोगानी ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया की आचार्य श्री का 112 जन्म जयंती महोत्सव 12 ,13 जनवरी 2025 को अपार धर्म प्रभावना के साथ ग्राम गंभीरा में मनाया जाएगा
12 जनवरी को प्रातः नित्य नियम पूजन मंडल विधान 48 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र का पाठ संपन्न होगा
13 जनवरी को प्रातः नित्य नियम पूजन झंडा रोहण शोभा यात्रा विद्यांजलि एवं अतिथि सम्मान होगा
आचार्य श्री की जयंती महोत्सव में संपूर्ण राजस्थान से भक्तों का पदार्पण होता है
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पदम कुमार जैन नगर फोड़ ने जानकारी देते हुए बताया जयंती महोत्सव को भव्यता के लिए सभी कार्य तीव्र गति किए जा रहे हैं
इस क्षेत्र पर 1008 भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की अद्भुत प्रतिमा दर्शनों का लाभ अपार भक्तों को प्राप्त होता है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान