23 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 8:30 पर ग्राम बूंदी के गोठड़ा के जैन मंदिर में मुनि श्री वैराग्य सागर जी सुप्रम सागर जी महाराज के सानिध्य में क्षेत्र गंभीरा की कमेटी द्वारा 113 जन्म जयंती पत्रिका का विमोचन किया
समिति के परम संरक्षक शैलेंद्र मारवाड़ा अध्यक्ष कमलेश जैन सोगानी सरंक्षक सुनील जैन मारवाड़ा सरंक्षक विनोद जैन बरमुंडा कोषाध्यक्ष महावीर सरावगी निर्मल जैन पाटनी
सभी समिति के सदस्य को मुनि ने अपना आशीष दिया
महावीर कुमार सरावगी नैनवा
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha
















