नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
दिगंबर जैन संत आचार्य धर्म सागर जी महाराज की जन्मस्थली गंभीरा में कार्यकारिणी सदस्यों एवं ट्रस्टी की बैठक 27 नंबर गुरुवार को दोपहर को 1:30 बजे होगी
समिति के मंत्री कमलेश कुमार सोगानी ने जानकारी देते बताया की बैठक में नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में विचार विमर्श होंगे आचार्य श्री की जन्मस्थली पर जयंती महोत्सव कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा अध्यक्ष पदम कुमार जैन नगर फोर्ट वाले ने बताया
जयंती महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी के विचारो पर विचार किया जावेगा
समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












