आचार्य 108 धर्म सागर जी महाराज के जयंती महोत्सव पर दूर-दूर से मुनि भक्त उमड़ते हैं

0
70

महावीर कुमार जैन सरावगी संवाददाता जैन गजट
16 जनवरी मंगलवार 2024
जिला बूंदी के छोटे से ग्राम पंचायत गंभीरा ग्राम में जन्मे पोश सुदी पूर्णिमा को 111 जन्म जयंती महोत्सव 25 जनवरी गुरुवार को अपार धर्म प्रभावों के साथ गंभीरा ग्रामीण मनाया जाएगा
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कर्मठ मंत्री कमलेश जैन सोगानी ने बताया की दो दिवसीय महोत्सव 24 व25 मनाया जाएगा 24जनवरी को शांति धारा मंडल विधान संगीतमय यंत्रों की होगा
25 जनवरी को भगवान की शांति धारा ध्वजारोहण शोभा यात्रा विनजलि शांति धारा अतिथि सम्मान कूपन लॉटरी द्वारा अभिषेक शांति धारा और सामूहिक भोज होगा
राजस्थान में सबसे ज्यादा शांति धारा 1008 शेषमणि पारस स्वामी की इसी क्षेत्र पर होती है

समिति के अध्यक्ष पदम कुमार जैन नगर फोड़ ने बताया कि इस
संपूर्ण राजस्थान से मुनि भक्त पहुंचकर शोभायात्रा एवं जयंती महोत्सव का धर्म लाभ प्राप्त करते हैं

समिति के प्रचार मंत्री महावीर कुमार वेद सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया यह क्षेत्र दिन दुगना रात चौगुन प्रगति की ओर बढ़ रहा है जिनके अथक प्रयास संपूर्ण कार्यकारी के हैं जहां पर भव्य जिनालय स्वर्ण पॉलिश बड़े-बड़े हॉल बड़े-बड़े कमरे लेट बाथरूम आदि सभी कार्य प्रगति पर बढ़ रहा है

धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा पर संपूर्ण राजस्थान से भक्तों का मनभावक अद्भुत प्रतिमा लाभ मिलता है जिसमें सभी तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी राजनेता विधायक मंत्री अपार् जैन भक्त पहुच कर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं
आचार्य 108 धर्म सागर महाराज हाडोती भाषा के ज्ञाता थे उन्होंने संपूर्ण भारत वर्ष में वर्षा योग करके जैन धर्म का ज्ञान कराया एम जैन धर्म को विश्व का पहला धर्म बनाया आज उनंकी इस प्रेरणा से उनके आदर्श को हम आज भी पुजा करते हैं

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here