आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज संघ के मंगल प्रवेश नैनवा में होने पर भक्तों ने पलक पांवड़े अगवानी के लिए बिछाए
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
2 दिसंबर मंगलवार 2025
आचार्य विनिश्चय सागर महाराज संघ का वर्षा योग रामगंज मंडी बहुत ही धर्म प्रभावना से वर्षा योग संपन्न हुआ वहा से कोटा शहर के पाटन देई होते हुए
3 दिसंबर को रात्रि विश्राम अल्फाबेट पब्लिक स्कूल फुलेता के आगे होगा 4 दिसंबर को प्रातः 7:30 पर देईपोल चौराहे से गाजे-बाजे के साथ अपार धर्म प्रभावना के साथ संपूर्ण जैन समाज अगवानी करने वहां पहुंचेगा
आचार्य विनिश्चय सागर महाराज बहुत ही सरल स्वभाव तेजस्वी वाणी के वक्ता हैं आपके मंगल प्रवचन सुनने पर मनुष्य अपने जीवन में कुछ-कुछ प्रभाव जरुर प्रकट होता है
नैनवा का 2025 में शांति वीर धर्म स्थल पर प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज का यह वर्षा योग हुआ था वह भी आपके परम प्रभावक शिष्य हैं इस कारण गुरु की अगवानी करने को संपूर्ण समाज बहुत आतुर है यह चातुर्मास एक यादगार चातुर्मास रहेगा
संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने आचार्य श्री के आगमन पर पूरे नगर को सजाया गया है जगह-जगह पर तोरण द्वार और पुष्य द्वारा बनाए बड़े-बड़े होर्डिंग और स्टीकर लगाए गए हैं उनके अगवानी के लिए अपने पलक पांवड़े बिछाए हैं जैन समाज की महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों के बाहर बहुत ही सुंदर रंगोली सजाई गई है
दिगंबर जैन समाज नैनवा देई के
अनेकों भक्तों ने लुहार पुरा ग्राम पहुंचकर सरकारी स्कूल में मुनि संघ की भव्य अगवानी की अपने नगर में पधारने की प्रार्थना की
इस पंचम काल में दिगंबर संतो का नगर में आना एक बड़े महोत्सव से कम नहीं है संपूर्ण जैन समाज के अध्यक्ष पद अधिकारी भव्यता से मंगल प्रवेश की तैयारी में लगे हुए हैं प्रत्येक व्यक्ति आचार्य श्री की अगवानी करने को आतुर है आज साक्षात् पंचम काल के भगवान कोई है तो वह दिगंबर संत है प्रत्येक भक्त भगवान की अगवानी करने को पहुंचे हैं
नैनवा नगरी का बड़ा सौभाग्य रहा है कि 2 वर्षों से यहां पर वर्षा योग संपन्न हो रहे हैं
संपूर्ण दिगंबर जैन समाज को एवं युवाओं को इन चातुर्मास का बहुत-बहुत लाभ प्राप्त हुआ है
आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज का नैनवा से बिहार जिला टोंक होते हुए पदमपुरा पहुंचेंगे
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान


















