80 विद्यार्थियों को कापियां, स्कूल बैग के साथ खाद्य सामग्री भेंट की

0
4

संघन वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का का सन्देष
अजमेर 14 अगस्त, 2025, श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर संभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हैदराबाद निवासी मनोज चौधरी की ओर से अजमेर के अंचल में स्थापित गांव नरवर के गोडविल विद्यालय के विद्यार्थियों को कापियां, स्कूल बैंग व स्टेषनरी भेंट करते हुए इस मौके पर विद्यालय परिसर एंव आस पास के सुरक्षित क्षेत्र में सघन पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देष दिया गया ।
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के संभाग अध्यक्ष अतुल पाटनी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व संभाग महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि 80 से अधिक विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकें, स्कूल बेग, खाद्य सामग्री भेंट की साथ विद्यालय परिसर के आस पास सुरक्षित क्षेत्र में पौधा को रोपते हुए सभी विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को अध्यक्ष अतुल पाटनी पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई ।
प्रवक्ता संजय कुमार, उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी, विजय पांडया, मनीष पाटनी, देवेष गंगवाल, प्राचार्य घनष्याम सेन, स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे । मंच का संचालन कमल गंगवाल ने किया ।
संजय कुमार जैन -प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here