8अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे 24 घण्टे का अखंड भक्तामर पाठ सानंद संपन्न

0
4
अजमेर 8 अक्टूबर 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर में शरद पूर्णिमा के दिन संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागरजी महाराज की जन्म जयन्ति एंव नवाचार्य श्री समयसागरजी महाराज एंव गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी का जन्म जयन्ती पर्व बडे धूमधाम से सोनीनगर जैन मन्दिरजी में मनाया गया
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि इस अवसर 7 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ अखंड भक्तामर का पाठ 24 घण्टे तक लगातार हुआ  जो 8 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे सानंद सम्पन्न हुआ ,इसमें 86 बार तक भक्तामर पाठ किया गया।
डाॅ. राजकुमार गोधा ने बताया कि अखंड भक्तामर पाठ के समापन के अवसर पर नित्य नियम अभिषेक के पश्चात भक्तामर महामंडल विधान के साथ कार्यक्रम का निष्ठापन 48 दीपकों के प्रज्वलन के साथ  डॉ राजकुमार गौधा  के निर्देशन में संपन्न हुआ और सबसे अधिक समय रंजना जैन, वंदना ,पिंकी, कोकिला जैन ने दिया ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here