सकल दिगंबर जैन समाज कामां के तत्वाधान में वेणु आई इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल शेख सराय देहली के सहयोग से बुधवार 30 अप्रैल को कामां के कोट ऊपर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के प्रांगण में 53 वां निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर संयोजक कपूर चन्द जैन ने बताया कि मासिक नेत्र जांच शिविर के अंतर्गत नेत्र रोगियों की निशुल्क नेत्र जांच की जाएगी तो मौके पर ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएगी ।शिविर संयोजक के अनुसार बुधवार को शिविर स्थल पर प्रातः 8 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा पहले आओ पहले जांच कराओ की तर्ज पर रोगियों की जांच होगी। विगत सवा चार वर्षों से अनवरत रूप से माह के अंतिम बुधवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे लगभग 50 – 55 रोगियो के लेंस प्रत्यारोपण निशुल्क करवाया जाता है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha