51 मीटर सावन चूनरी एवं ध्वजा महोत्सव मनाया गया

0
37

पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षणता हेतु किया गया जागरूक

जयपुर, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति का सावन चूनरी ध्वजा महोत्सव दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को गौरेया ग्राम स्थित जिला सीकर जीण माता के आयोजित किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से निजी वाहनों एवं बसों से सैंकडों की संख्या में समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर गाजे बाजे एवं लवाजमें सहित जीण माता के चूनरी एवं ध्वजा चढाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही भजनों का आयोजन किया गया इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षणता हेतु विशाल शोभायात्रा में स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया एवं रैली में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों को वृक्षों के संरक्षण करने के साथ ही एक परिवार एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रसादी का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया की दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 6.00 बजे सैकड़ो की संख्या में बसों द्वारा गंगा माता के मन्दिर स्टेशन रोड़ चाँदपोल से एवं चैमू पुलियां सीकर रोड़ से सदस्यगण जीणमाता का ध्वज लेकर रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here