500 शिविरो के माध्यम से 20000 युनिट रक्त एकत्रित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान

0
4

प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश गोदिका ‘रक्त वीर’ *की उपाधि से अलंकृत-
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर ने किया सम्मान

500 शिविरो के माध्यम से 20000 युनिट रक्त एकत्रित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान

फागी संवाददाता

जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के संस्थापक अध्यक्ष युवा समाजसेवी राकेश गोदिका को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर द्वारा उनकी सेवाओं के लिए “रक्त वीर” की उपाधि से अलंकृत किया गया।
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द पांड्या, यश कमल अजमेरा, दैनिक समाचार जगत के संपादक शैलेंद्र गोधा ने रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या , महासचिव निर्मल संघी ,मनोनीत अध्यक्ष सुनील बज, महासचिव नीरज जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन सोनी के सानिध्य में राकेश गोदिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सन्मति ग्रुप अध्यक्ष मनीष लोग्या, सचिव राजेश पाटनी, मुख्य समन्वयक दर्शन बाकलीवाल, समन्वयक राकेश छाबड़ा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राकेश गोदिका ने अब तक लगभग 500 रक्तदान शिविर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित कर लगभग 20000 यूनिट रक्त एकत्र करवाने में अपना महत्व महत्वपूर्ण सहयोग किया हैं तथा स्वयं ने भी लगभग 75 बार रक्तदान किया है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here