5 सितंबर शिक्षक दिवस

0
1

5 सितंबर शिक्षक दिवस
के अवसर पर लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी गुरुवार 108 निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए अशोकनगर _मध्य प्रदेश की पावन भूमि पर पधारे

उत्तम_ अकिंचन
के दिन लोकसभा के स्पीकर /माननीय श्री ओम बिरला जी जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश कि पावन नगरी में मुख्य,बड़ा ,,विशाल,, सुंदर पंडाल ,,48000 हजार फीट जो बनकर तैयार किया गया है _उसमें पधारें उनके साथ राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री नागर जी, कोटा जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री राकेश जी मढ़ैया जी संग साथ में पधारे!
अशोकनगर बीजेपी जिला विधायक, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,नगर पालिका अध्यक्ष,शासन,, प्रशासन, समस्त सकल दिगंबर जैन समाज अशोकनगर समस्त कमेटी के पदाधिकारीगण दोनों शिविर पुण्यजक वाला परिवार , सकल जैन समाज अशोक नगर हजारों की संख्या में महानुभव उपस्थित रहे! पूज्य गुरुदेव की मंगल देशना को सुना एवं उसके बाद गुरुदेव के श्री चरणों का पाद_प्रछालन कर आशीर्वाद लिया,, दीप प्रज्वलन,,
राष्ट्र संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज का चित्र अनावरण किया, इसके बाद गुरुदेव के जनता के समक्ष अपनी
बहुत सी बात रखी , लोक सभा सांसद श्री ओम बिरला जी ने कहा आज पर्युषण पर के अवसर पर हम सभी 32 में श्रावक संस्कार शिविर में उपस्थित हुए हैं उन्होंने कहा हम अपने जीवन के अंदर क्षमा और करुणा का भाव लाये, हम अपने जीवन के अंदर सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाये , उन्होंने कहा आज उत्तम आकिऺचन के दिन हम सभी के प्रति करुणा और वात्सल्य की भावना से काम करें तो यही सही मायने में हमारे धर्म की सार्थकता रहेगी हम चार कषायो तो त्याग कर उत्तम क्षमा धर्म को अंगीकार करें यही हमारी गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण होगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here